चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अब वेरका दूध के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। वेरका ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें 30 अप्रैल 2025 से पूरे क्षेत्र में लागू हो जाएंगी।
कीमत बढ़ने के बाद अब आधा लीटर दूध 28 रुपये और एक लीटर दूध 55 रुपये में मिलेगा। डेढ़ लीटर दूध का पैक अब 80 रुपये में मिलेगा, जबकि डबल टोंड दूध का आधा लीटर पैकेट 20 रुपये का होगा।
फुल क्रीम दूध के दाम भी बढ़े हैं, अब इसका आधा लीटर 31 रुपये और एक लीटर 61 रुपये का हो गया है। वहीं, गाय के दूध का आधा लीटर पैकेट अब 26 रुपये में मिलेगा। उपभोक्ताओं को अब रोज़मर्रा के इस ज़रूरी सामान के लिए थोड़ी ज़्यादा कीमत चुकानी होगी।